पुखरी के ग्रामीणों ने जाना कानून

विधिक साक्षरता शिविर में न्यायिक दंडाधिकारी ने बांटी जानकारी

चंबा – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा की ओर से रविवार को पुखरी पंचायत में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंबा अभय मंडयाल ने की। शिविर के दौरान ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी गई। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अभय मंडयाल ने ग्रामीणों को प्राधिकरण के गठन व उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति सादे कागज पर आवेदन कर प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क कानूनी सहायता हासिल कर सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को सूचना का अधिकार और मध्यस्तता से मामले के निपटारे के बारे में भी जागरूक किया। शिविर में पुलिस विभाग के प्रतिनिधि एएसआई रघुवीर सिंह ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।   इससे पहले पुखरी पंचायत के प्रधान गोपाल सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का शिविर में पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने पंचायत में शिविर आयोजन के लिए प्राधिकरण का आभार भी प्रकट कया। शिविर में महिला व युवक मंडल सदस्यों सहित करीब 150 ग्रामीणों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।