प्रिंयका स्टूडेंट ऑफ  दि ईयर

पाठशाला के सालाना समारोह के दौरान मेधावियों को किया सम्मानित

चंबा –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करियां का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में चमेरा पावर स्टेशन- दो के महाप्रबंधक बीके चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि, जबकि एचआर अतुल भार्गव ने विशेषातिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके विधिवत तरीके से समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व पहाडी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा।  समारोह के दौरान स्टूडेंट आफ  दि ईयर जमा दो की छात्रा प्रियंका को चुना गया। एनएसएस के छात्र वर्ग में विवेक व छात्रा वर्ग में पल्लवी को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी का पुरस्कार दिया गया है। बेहतर अनुशासन का पुरस्कार झांसी सदन और स्वच्छता के लिए बोस सदन को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट म्यूजियिशयन का पुरस्कार जमा एक की छात्रा कविता को दिया गया। मुख्यातिथि महाप्रबंधक बीके चौधरी ने अपने संबोधन में छात्रों को जीवन में शिक्षा के महत्व बारे बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने छात्रों से चित लगाकर पढाई करके जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति का आह्वान भी किया। इससे पहले पाठशाला के प्रिंसीपल दीपक महाजन की अगवाई में स्टाफ ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। प्रिंसीपल दीपक महाजन ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट पेश की वर्ष के दौरान अर्जित उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया। तदोपरांत मुख्यातिथि व विशेषातिथि ने पाठशाला के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने की रस्म भी अदा की। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ प्राथमिक पाठशाला लुड्डू के प्रिंसीपल जितेश्वर सूर्या, उदयपुर के प्रिंसीपल नरेंद्र भारद्वाज और बीआरसीसी अश्वनी मेहता और अभिभावकों के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।