फायरिंग में घायल छात्र के इलाज का खर्च उठाएगी जामिया यूनिवर्सिटी

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ गुरुवार को दिल्ली में निकलने वाले मार्च से पहले बड़ा बवाल हुआ. एक नाबालिग लड़के ने खुलेआम जामिया की सड़कों पर फायरिंग की, जिसमें एक छात्र घायल हो गया. घायल होने वाला छात्र शादाब फारुक, जामिया यूनिवर्सिटी का ही पढ़ने वाला है. एम्स में शादाब का इलाज चल रहा है और उसके इलाज का पूरा खर्च यूनिवर्सिटी की ओर से उठाया जाएगा.गुरुवार को फायरिंग की घटना के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया की वाइस चासंलर नजमा अख्तर ने मीडिया से बात की. नजमा अख्तर ने कहा, ‘जामिया के बाहर जो भी घटना हुई वह निंदनीय है, लेकिन पुलिस जिस तरह पूरी घटना के दौरान मूकदर्शक बनी रही वो शर्मनाक है. इससे दिल्ली पुलिस में हम सभी का विश्वास कम हुआ है.