बद्दी में बंदूक की नोक पर मांगे 10 लाख

कारोबारी ने की शिकायत; पुलिस ने दबोचे शातिर, नहीं मिला कोई हथियार

बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के एक उद्योगपति ने कुछ स्थानीय युवाओं पर बंदूक की नोक पर फिरौती मांगने का आरोप जड़ा है। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आरोपियों के हवाले से किसी भी हथियार की बरामदगी नहीं हुई है। हालांकि पुलिस की शुरुआती पड़ताल में यह मामला पैसों के लेन-देन का सामने आया है। फिलवक्त पुलिस ने आईपीसी की धारा 387, 451 342 506 के तहत रंगदारी वसलूने व धमकाने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम बद्दी के एचपीएसआईडीसी स्थित उद्योग के मालिक ने कुछ युवाओं पर बंदूक की नोक पर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने का आरोप जड़ा है। पुलिस को दी शिकायत में हरियाणा निवासी उद्यमी ने बताया कि बद्दी के एचपीएसआईडीसी में उनका फार्मा उद्योग है व मंगलवार को अचानक एक दर्जन के करीब लोग उसके उद्योग में आए व बंदूक  के दम पर दस लाख रुपए की मांग की। उन्होंने बताया कि उनके स्टाफ के किसी व्यक्ति ने उसी समय बद्दी पुलिस को फोन किया व प्रोवेशनर डीएसपी अंकित की अगुवाई में एक पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उद्योग में बैठे सभी युवकों को हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस को मौके पर उन युवकों के हवाले से कोई हथियार नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने उद्यमी की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उद्योगपति द्वारा जिन लोगों के खिलाफ बद्दी पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया है, असल में उद्यमी ने उन लोगों की फर्म से मशीनरी खरीदी है और काफी रकम देने को बाकी थी। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंकित ने बताया कि उद्योगपति की शिकायत पर आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को आरोपियों के हवाले से अभी तक कोई हथियार नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला पैसों के लेन-देन का सामने आ रहा है । इसके बाबजूद पुलिस मामले के हर पहलू की गहनता से पड़ताल कर रही है।