बरवाला के स्कूलों में लगेंगे कैमरे

हिसार – सरकारी स्कूल की दिशा और दशा बदलने के लिए बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने विशेष खाका तैयार किया है और यदि सब कुछ योजना के अनुरुप रहा, तो आने वाले दो वर्षों में इस हलके के  सरकारी स्कूलों में वाटर कूलर और सीसीटीवी कैमरे लगेंगे तथा अलमारियों में बंद पड़ी लाईब्रेरी की पुस्तकें विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। श्री सिहाग के अनुसार वह स्वयं इस संबंध में रुचि लेकर सभी स्कूलों में बच्चों की संख्या अनुरूप डैस्क, कमरे, हॉल और दूसरी ईमारतों का निर्माण कराएंगे। इसके जिला प्रशासन, शिक्षकों, पंचायतों और युवा क्लबों को मिलाकर ऐसा खाका तैयार किया गया है कि शिक्षा का स्तर सुधरे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी गांवों में स्थित सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों की संख्या से लेकर ईमारतों की स्थिति को लेकर डाटा तैयार किया है। जहां विभिन्न योजनाओं के तहत स्कूल के सौंदर्यीकरण और इमारतों के निर्माण के लिए विशेष अनुदान हेतु प्रस्ताव किए गए हैं।  उन्होंने बताया कि अध्यापकों की नई भर्ती होने तक सक्षम योजना के तहत शिक्षा प्रदान करने हेतु दक्ष युवाओं को नए सत्र से विभिन्न स्कूलों में रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा, ताकि अध्यापकों की कमी से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो। इसके लिए गांव विशेष में रिक्त पदों के अनुरुप शिक्षक बनने की योगता रखने वाले युवाओं का डाटा तैयार किया जा रहा है। वह प्रत्येक वर्ष राह ग्रुप फाउंडेशन संस्था के अंतर्गत बरवाला हलके में शिक्षा के विकास में सराहनीय योगदान देने वाले 21 मुख्याध्यापकों और अध्यापकों को सम्मानित करेंगे, जिसके लिए स्कूलों के तीन वर्ष का रिकार्ड और इस वर्ष  स्कूल में बेसिक तौर हुए बदलावों को आधार माना जाएगा। साथ ही इसमें अध्यापकों और पंचायतों का योगदान भी देखा जाएगा। विधायक के अनुसार वह चाहते है कि बरवाला विधानसभा के अंतर्गत सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाएगा कि वे सरकार की ओर से खेल और शिक्षा के क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक परीक्षा में हिस्सा लें। उनका प्रयास रहेगा कि आने वाले वर्षों में प्रदेश की ओर से जारी होने वाली ईनाम राशि प्राप्त करने में बरवाला के विद्यार्थी प्रदेश स्तर पर अव्वल रहें।