बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बार-बार बिगड़ रहे मौसम के मिजाज से लोगों की बढ़ी दिक्कतें

चंबा – पहाड़ी एवं माध्यम पहाड़ी क्षेत्रों में दिसंबर माह में आई सफेद सुनामी के बाद हर रोज उस पर नई परत बिछ रही है, जिससे बर्फीले क्षेत्रों में बर्फ  कम होने की बजाए बढ़ती जा रही है। लिहाजा इन क्षेत्रों में गुजर-बसर करने वाले लोगों की मुशिकलें कम होने की बजाय बढ़ती जा रही हैं। हर रोज पलट रहे मौसम के मिजाज के बाद शुरू हो रही बर्फबारी ने बर्फीले क्षेत्रों की सुविधाएं भी बर्फ बना दी हैं। घर के हर ओर बिछी बर्फ की चादर के चलते लोगों के कई कार्य लंबे अरसे से लटक गए हैं। उधर, पिछले तीन चार दिनों से सुबह के वक्त बादलों के बीच धूप खिल रही है, लेकिन दोपहर बाद मौसम तल्ख तवर दिखा रहा है। इस दौरान उंचाई वाले क्षेत्रों में हर रोज बर्फबारी एवं मैदानों में गरजनों के साथ बारिश हो रही है। बारिश बर्फबारी के बीच कई जगहों पर गिर रही आसमानी बिजली से लोग भी सहम गए हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई रिकार्डतोड़ बर्फबारी से अस्त व्यस्त हुआ जनजीवन आज तक सुचारू रूप से पटरी पर नहीं लौट पाया है। लोग पिछले कई दिनों से बिजली, पानी एवं यातायात सहित अन्य तरह की मूलभूत  सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। उधर, मौसम विशेषज्ञों की माने तोे रविवार को मौसम साफ रहेगा इसके बाद फिर दो तीन दिनों तक खराब रहने की आशंका है।