बर्फबारी से सड़कें बंद… बीच रास्ते में फंस गए लोग।

नौहराधार। 72 घंटे से ज्यादा बफऱ्बारी के चलते नौहराधार में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। क्षेत्र में 48 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बर्फबारी से लोक निर्माण विभाग की 132 किलोमीटर सड़कें बंद हो गई। मार्ग अवरुद्ध होने से कई लोग नौहराधार व हरिपुरधार में फंसे रहे। लोग पैदल सफर कर अपने घर की ओर जा रहे हैं। आज मौसम साफ होते ही लोक निर्माण विभाग ने नौहराधार, हरिपुरधार मार्गों पर बर्फ हटाने के लिए दस से ज्यादा सरकारी व निजी जेसीबी लगाकर मुस्तेदी दिखा दी है।