बर्फ से चौरासी मंदिर का शांगार

भरमौर में मंगलवार रात को फिर हुआ हिमपात, अगले दो दिन साफ रहेगा मौसम

भरमौर – उपमंडल भरमौर में मंगलवार की रात को फिर हिमपात हुआ है। उपमंडल मुख्यालय भरमौर समेत निचले इलाकों में हल्का, जबकि ऊंचाई पर बसे गांवों में भारी हिमपात हुआ है, जिससे ऐतिहासिक चौरासी मंदिर परिसर में सफेद चादर बिछ गई। लिहाजा बुधवार को साफ मौसम ने क्षेत्रवासियों को राहत मिली है और दिन भर यहां धूप खिली रही। वहीं आगामी दो दिनों तक भी मौसम के यहां पर साफ  रहने का अनुमान है। फिलहाल बारिश और हिमपात के दौर के बाद बुधवार को क्षेत्र की जनता को कुछ हद तक राहत जरूर मिली है। 21 जनवरी को मौसम विभाग की ओर से बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया था, जिसके चलते मंगलवार को दिन भर उपमंडल में मौसम खराब रहा था, वहीं रात के समय उपमंडल के विभिन्न हिस्सों में बर्फबारी भी हुई है। खासकर क्षेत्र के ऊंचाई पर बसे गांवों में एक फुट से अधिक ताजा हिमपात मंगलवार की रात को हुआ है, जिसके चलते समूचे उपमंडल में ठंड प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। उधर, बुधवार को सुबह से समूचे उपमंडल में धूप खिली रही, तो दोपहर बाद कुछ वक्त के लिए आसमान में बादलों ने डेरा भी जमाया, लेकिन मौसम की ओर से राहत मिली और यहां फिर धूप खिली उठी। कुल-मिलाकर बुधवार को दिन भर लोगों ने उपमंडल में धूप का आनंद लिया।