बस-ट्रक टकराए, 12 नर्सें जख्मी

ऊना-होशियारपुर रोड पर हादसा, स्वां में गिरने से बची गाड़ी

ऊना – ऊना-होशियारपुर हाई-वे पर बने घालूवाल पुल पर हिमकैप्स नर्सिंग एंड लॉ कालेज बढेड़ा की बस तथा ट्रक की हुई आमने-सामने भिड़ंत में गाड़ी चालक सहित 12 प्रशिक्षु नर्सें घायल हुई हैं। उन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं, ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार हिमकैप्स लॉ एंड नर्सिंग संस्थान बढेड़ा की बस प्रशिक्षु नर्सों को ऊना अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए छोड़ने जा रही थी। बस जैसे ही घालूवाल पुल पर पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक की इसके साथ भिड़ंत हो गई। आमने-सामने हुई टक्कर के बाद बस चालक स्टीयरिंग व सीट के बीच फंस गया। हादसे में चालक विनोद कुमार, प्रशिक्षु नर्स आयुषि, डिंपल, चांदनी, पूजा, शशि, अंजलि व इंदू आदि घायल हुई हैं, जबकि बस में सवार अन्य प्रशिक्षु नर्सों को अंदरूनी चोटें आई हैं। एचएचओ रमन चौधरी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, ट्रक की टक्कर के बाद हिमकैप्स संस्थान की बस स्वां नदी में गिरने से बाल-बाल बच गई। टक्कर के बाद संस्थान की बस स्वां नदी पर लगी रेलिंग के साथ टकराकर रुक गई।