बारिश-बर्फबारी…119 सड़कों पर ब्रेक

 बंद रास्तों पर यातायात बहाल करने में जुटा लोक निर्माण विभाग, चंबा मंडल को सबसे ज्यादा नुकसान

चंबा-बर्फबारी व बारिश के कारण चंबा जिला के 119 मुख्य व संपर्क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही थमकर रह गई है। बर्फबारी व बारिश से लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा है। बर्फबारी के बीच लोक निर्माण विभाग का अमला मशीनरी के सहयोग से बंद मार्गों की बहाली में जुट गया है। हालांकि चंबा- पठानकोट एनएच पर यातायात सामान्य रखना फिलहाल राहत की बात है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि को चंबा जिला में बर्फबारी व बारिश का दौर लगातार जारी रहने से लोक निर्माण विभाग को काफी नुकसान हुआ है। बर्फबारी व बारिश के कारण कई जगह डंगे दरक गए। जिला के कई मार्गों पर बारिश से भू-स्ख्लन होने से विभाग को अलग से नुकसान उठाना पड़ा है।