बेस्ट है मुख्यमंत्री दस्तकार योजना

 50 लाख मंजूर, उपकरणों-औजारों की खरीद पर 75 प्रतिशत का दिया जा रहा अनुदान

हमीरपुर-प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए नीतियों में परिवर्तन कर नई औद्योगिक विकास नीति बनाई गई है। लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अलग से नीति तैयार की गई है। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना तथा मुख्यमंत्री दस्तकार योजना इन्हीं में एक है। राज्य में हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहित करने व गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले दस्तकारों को राज्य की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दस्तकार योजना प्रदेश भर में लागू की गई है। इस योजना में विभिन्न परंपरागत कलाओं से जुड़े गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले हिमाचली दस्तकारों के लिए वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है। योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परंपरागत दस्तकारों को 30 हजार रुपए तक की कीमत के नए उपकरण अथवा औजार खरीदने पर 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। योजना के लिए सरकार द्वारा 50 लाख रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। आवेदक को आवेदन के साथ उपकरणों व औजारों का जीएसटी सहित बिल तथा बीपीएल प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा। जानकारी के लिए आवेदक खंड प्रसार अधिकारी कार्यालय, खंड विकास अधिकारी या जिला उद्योग केंद्र में महाप्रबंधक व परियोजना प्रबंधक से संपर्क सकते हैं।

इन कलाओं से जुड़े दस्तकार होंगे पात्र

मुख्यमंत्री दस्तकार प्रोत्साहन योजना के लिए काष्ठ कला, धातु कला, मूर्ति कला, चंबा रुमाल, कांगड़ा पेंटिंग, मीनिएचर आर्ट, थांगका पेंटिंग, हथकरघा पर बुनाई, गलीचा बुनाई, पारंपरिक आभूषण इत्यादि पात्र कलाएं हैं। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले ऐसे हिमाचली दस्तकार परिवार तथा उनके सदस्य जो इन कलाओं से जुड़े हैं, इसका लाभ उठा सकते हैं।