ब्राह्मण कल्याण परिषद का स्थापना दिवस नौ को

धर्मशाला – ब्राह्मण कल्याण परिषद हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा, महासचिव डा. गौतम शर्मा संयुक्त सचिव अजय पंकिल, जिला कांगड़ा के अध्यक्ष सरणदास शर्मा व उपाध्यक्ष रजनेश शर्मा ने बताया कि परिषद नौ जनवरी को अपना स्थापना दिवस इस बार रजत जयंती समारोह के रूप में मनाएगी। वहीं प्रदेश भर के ब्राह्मणों के अलावा देश के गणमान्य ब्राह्मण भी शामिल होंगे। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आठ जनवरी को सेवानिवृत्त मुख्य चुनाव आयुक्त केसी शर्मा की अध्यक्षता में नगरपालिका मैदान कांगड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। नौ जनवरी को प्रातः 11 बजे रजत जयंती समारोह का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व सांसद शांता कुमार की अध्यक्षता में किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि पधार कर संबोधन करेंगे। ब्राह्मण समाज के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ गरीब कन्याओं की शादी, गरीब बच्चों की यज्ञोपवित संस्कार, गरीब परिवारोें की आर्थिक मदद करना व परशुराम जयंती को धूमधाम से मनाना परिषद का मुख्य लक्ष्य है।