भद्रम में मकान में भड़की आग

हरिपुर पंचायत के गांव में अग्निकांड से एक कमरा राख, एक लाख रुपए की लगी चपत

चंबा – शहर से सटी हरिपुर पंचायत के भद्रम गांव में रविवार को एक मकान को अचानक आग लग गई। इस घटना में मकान का एक कमरा पूरी तरह जल गया, जबकि हाल को आंशिक नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण बिजली का शाट सर्किट माना जा रहा है। आग की इस घटना में करीब एक लाख रूपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डाल दी है। भद्रम गांव के अमित कुमार के मकान को अचानक आग लग गई। घटना के वक्त मकान में कोई भी पारिवारिक सदस्य मौजूद नहीं था। इसी बीच मकान से धुंआ उठता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास आरंभ करने के साथ ही दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग की इस घटना में अमित कुमार के मकान का एक कमरा सामान सहित जलकर राख हो गया। बाद में पुलिस टीम ने भद्रम गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के साथ प्रभावित अमित कुमार के ब्यान दर्ज किए। आरंभिक अनुमान में आग की इस घटना में एक लाख की संपत्ति के नुकसान का आकलन किया गया है। ग्रामीणों की मानें तो अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो नुकसान का आंकडा ओर भी बढ़ सकता था।