मुंह पर स्याही पोत जूतों की माला पहनाने वालों को जमानत

चंबा – शहर से सटी पंचायत में ग्रामीण का मुंह काला कर जूतों की माला पहनाकर बिना कमीज के गांव में घुमाने के मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत में आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। बता दें कि 26 जनवरी की सुबह शहर से सटी पंचायत में कुछ लोगों ने ग्रामीण को घर से बाहर बुलाकर मुंह काला कर जूतों की माला पहनाकर बिना कमीज के गांव में घुमाने की घटना पेश आई। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत में नामजद पांच महिलाओं व दो पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद हवालात में बंद कर दिया था। आरोपियों का अदालत से दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल करने के बाद पूछताछ की गई थी। मंगलवार को पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर सभी आरोपियों को मंगलवार दोपहर बाद दोबारा अदालत ले जाया गया। जहां अदालत से आरोपियों को जमानत मिल गई है। आरंभिक जांच में पता चला कि दोनों पक्षों में पिछले कुछ अरसे से जमीनी विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर पिछले दिनों भी दोनों पक्षों में मारपीट होने के बाद क्रॉस मामला दर्ज किया गया था। 26 जनवरी की घटना को भी जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। बहरहाल, इस सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार पांच महिलाओं व दो पुरुषों को मंगलवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। उधर, डीएसपी अजय कुमार ने आरोपियों को अदालत से जमानत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।