मुस्लिमों से पूछ सत्ता चलाती है कांग्रेस

अशोक चव्हाण के बयान पर बीजेपी का पलटवार

नई दिल्ली – बीजेपी ने कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण के बयान पर पलटवार करते हुए बड़ा निशाना साधा है। कांग्रेस को मुस्लिम लीग कांग्रेस नाम देते हुए बीजेपी ने कहा कि चव्हाण के बयान से कांग्रेस की पोल खुल गई है और उन्होंने हिंदुओं का अपमान किया है। एआईएमआईएम   चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर करारा कटाक्ष करते हुए बीजेपी ने कहा कि वह जिन्ना बनने की राह पर चल रहे हैं। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने चव्हाण के बयान का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन की आड़ में हिंदुओं को गाली दी जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक नेता कहते हैं कि वह केवल मुस्लिमों के लिए किसी सरकार में शामिल हैं। तो आखिर हिंदुओं, सिखों, पारसियों ने आखिर क्या गुनाह किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुसलमानों से पूछकर सत्ता चलाती है। बता दें कि कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार है। महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए हम इस सरकार में शामिल हुए हैं। कई मुस्लिम भाइयों ने कहा था कि हमारी सबसे बड़ी दुश्मन बीजेपी है, बीजेपी को अगर रोकना है तो कांग्रेस को इस सरकार में शामिल होना चाहिए। इसीलिए कांग्रेस आज सरकार में शामिल है। जब तक कांग्रेस सरकार में शामिल है तब तक हम महाराष्ट्र में सीएए लागू नहीं होने देंगे।

तुष्टीकरण हम नहीं करते, यह बीजेपी का धंधा

मुंबई – सीएए के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं। कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण के बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टीकरण के आरोप लगाए। इसी पर अशोक चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस कभी ऐसे काम नहीं करती है, यह सब बीजेपी का धंधा है। अपने बयान पर अशोक चव्हाण ने कहा कि सीएए लागू नहीं करना है, यह कांग्रेस वर्किंग कमेटी का फैसला है। यह किसी एक समाज का विषय नहीं है। सीएए को जबरदस्ती लागू करने का प्रयास हो रहा है। यह संविधान के खिलाफ है इसीलिए हमारा प्रयास इसके खिलाफ है।