रजाई में आग…दम घुटने से हैडमास्टर की मौत

हरिपुर पंचायत में पेश आया हादसा; पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव, मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

चंबा –हरिपुर पंचायत में रजाई को भड़की आग से कमरे में फैले धुंए की जद में आने से एक व्यक्ति की दम घुटने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान करम सिंह पुत्र रामकिशन वासी गांव हरिपुर के तौर पर की गई है, जो कि हाई स्कूल रान में हैडमास्टर के पद कार्यरत बताया गया है। पुलिस ने मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्तला रपट सदर थाना के रोजनामचे में डाल दी थी। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करम सिंह द्वारा ओढी रजाई आग से सुलग उठी। इसी बीच मकान में धुंआ भरने से दूसरे कमरे में सोई करम सिंह की पत्नी की नींद खुल गई और पाया कि धुंआ उसके पति के कमरे से निकल रहा। कमरे के अंदर जाने पर पाया कि रजाई सहित पूरा बिस्तर सुलगता पाया। करम सिंह ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया कि बिस्तर पर सोए करम सिंह की दम घुटने से मौत हो चुकी है। पुलिस कमरे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के उपरांत शव को वाहन में डालकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज चंबा भिजवाया। पुलिस को दिए बयानों में परिजनों ने फिलहाल करम सिंह की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। परिजनों के मुताबिक मृतक बीडी-सिगरेट पीने का आदी था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सोते वक्त सुलगती बीड़ी के रजाई पर गिरने से आग भड़कने के कारण हादसा पेश आया है। पुलिस ने इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा-174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है।