रविशंकर प्रसाद ने पूछा- आखिर कांग्रेस शासित राज्यों में क्यों नहीं हो रहे CAA पर दंगे

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है और सवाल उठाया है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस शासित राज्यों में क्यों दंगे नहीं हो रहे हैं? कांग्रेस शासित राज्यों में दुकानें और वाहन क्यों नहीं जलाए जा रहे हैं? कांग्रेस शासित राज्यों में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान क्यों नहीं पहुंचाया जा रहा है? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं. आजतक पर संविधान की किताब लेकर पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हर राज्य का मुख्यमंत्री संविधान के पालन की शपथ लेता है. संविधान में साफ किया गया है कि संसद का बनाया हुआ कानून पूरे देश में लागू होगा. राज्य इससे इनकार नहीं कर सकते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हमने नहीं बनाया है संविधान. इसको डॉ. भीमराव अंबेडकर, जवाहर लाल नेहरू और डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे महान लोगों ने विचार-विमर्श करके इसको बनाया है. आजतक से विशेष बातचीत में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फिर दोहराया कि नागरिकता संशोधन कानून किसी भी हिंदुस्तानी पर लागू नहीं होता है और न ही किसी हिंदुस्तानी की नागरिकता छीनता है. नागरिकता संशोधन कानून उन लोगों के लिए है, जो अपनी आस्था के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में प्रताड़ित हुए हैं और भागकर हिंदुस्तान आए हैं. इस कानून से किसी को परेशानी नहीं होगी.