रामसेतु मामले में तीन माह बाद कोर्ट के पास आएं स्वामी

नई दिल्ली – उच्चतम न्यायालय ने रामसेतु को  प्राचीन  ऐतिहासिक स्मारक घोषित करने संबंधी याचिका पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी को तीन माह बाद फिर से उसके समक्ष मामला उठाने को कहा है। श्री स्वामी ने गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया तथा इसकी त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया। इसके बाद शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार से हलफनामा दायर कर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा तथा श्री स्वामी को तीन महीने बाद अपील करने को कहा। उन्होंने न्यायालय को अवगत कराया कि रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के मामले में केंद्र सरकार ने अभी तक जवाब नहीं दिया है।