रोहित शर्मा का शतक, भारत 160 रनों के पार

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 286 रन बनाए और भारत को सीरीज जीत के लिए 287 रनों का टारगेट दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 29.4 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 155 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (100 रन) और विराट कोहली (29 रन) क्रीज पर हैं.