‘लव आज कल-2’ में मंडी की आरुषि शर्मा

मंडी – हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की एक और बेटी फिल्मी दुनिया में छा गई है। दुनिया भर में अभिनय से तहलका मचाने वाली कंगना रणौत के बाद मंडी की नातिन आरुषि शर्मा मायानगरी में धमाल मचाने को तैयार है। आरुषि के माता-पिता इन दिनों मंडी जिला अदालत में सेवाएं दे रहे हैं। आरुषि के पिता आरके शर्मा जिला सत्र न्यायधीश हैं, वहीं माता अपर्णा शर्मा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायधीश के पद पर सेवाएं दे रही हैं। अपर्णा शर्मा मंडी से ही हैं। शिमला जिला के ठियोग की आरुषि के मंडी में बहुत रिश्तेदार हैं, जो उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि ‘लव आजकल-2’ में आरुषि शर्मा कार्तिक आर्यन व सारा अली खान के समानांतर रोल में हैं। फिल्म में कार्तिक इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। जहां साल 1990 वाली कहानी में कार्तिक आरुषि शर्मा के प्यार में पागल नजर आ रहे हैं और सबसे छिप कर उनसे मिलने के लिए तरह-तरह से जुगाड़ लगाते दिख रहे हैं। वहीं 2020 के दौर की लव स्टोरी में कार्तिक और सारा मॉर्डन लवर हैं। उन्हें यह रोल निर्देशक इम्तियाज अली ने ऑफर किया है। मंडी में उसके परिजन, जिनमें मौसी अणिमा व मौसा राजेश कुमार, मामा अरविंद्र शर्मा व मामी रजनी, चचेरी बहन (मामा की लड़की) ईशानी (सब जज देहरा) व भाई दिनेश के अलावा अन्य परिजन भी आरुषि की इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं तथा उसके लिए बड़ी उम्मीदें रखे हुए हैं। भारतीय सांस्कृतिक निधि के संयोजक नरेश मल्होत्रा, सहसंयोजक अनिल शर्मा व उनके तमाम साथियों, मेरे अपने व  ओल्ड ब्वॉयज बैंड के कलाकारों ने आरुषि के फिल्मी दुनिया में छा जाने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

‘तमाशा’ में दिखा चुकी हैं अभिनय

सोलन जिला के वाकनाघाट स्थित जेपी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान निदेशन इम्तियाज अली की नजर उन पर टिकीं, तो उन्होंने आरुषि को ऑडिशन के बुलाया। ऑडिशन में वह चयनित हो गईं और उन्हें फिल्म ‘तमाशा’ फिल्म में दो किरदार के लिए चुना। एक रोल में वह रणबीर कपूर के बचपन में उनकी इतिहास की शिक्षिका बनीं, तो दूसरे में वह संयुक्ता बनी थीं, जिसे रणबीर कपूर स्वयंवर रचा घोड़े पर बिठा ले जाते हैं। ‘तमाशा’ रिलीज होने के बाद उन्होंने विज्ञापन व कुछ शॉर्ट फिल्मों में भी हाथ आजमाए। अभिनय को अपने करियर में अपनाने के लिए 2017 में म्यूजिक वीडियो तकदीर से शुरुआत की। 2019 में आरुषि ने फिल्म ‘काका जी’ से पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।