‘लोहड़ी कियां मनानी’ कविता से लूटी वाहवाही

अराध्य देव नाग मंदिर में लोहड़ी व मकर संक्रांति पर कवि सम्मेलन का आयोजन

चुवाड़ी – लोहड़ी व मकर संक्रांति के मौके पर भटियात क्षेत्र के कवियों व प्रबुद्धजनों की ओर से अराध्य देव नाग मंढौर मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भटियात कला एवं संस्कृति मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भटियात की विलुप्त होती कला को संजोने पर गहन विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के संयोजक शिक्षाविद आशीष बहल ने की। उन्होंने प्रबुद्धजनों को नाग मंदिर के इतिहास व संस्कृति से परिचित करवाया। विश्व स्तरीय पर्यावरण विद भटियात के समाज सेवी कुलभूषण उपमन्यु ने भटियात का संक्षिप्त इतिहास सबको बताया। इसके बाद चर्चा के साथ साथ कविताओं का दौर शुरू हुआ। विक्रम कौशल ने लोहड़ी के उपलक्ष्य पर कविता सुनाई तो प्रभात राणा ने अपने गायन व हास्य व्यंग्य कविता प्याज महादेवा पर खूब वाह वाही बटोरी। निवेदित कवयित्री कन्नगी शर्मा ने दिव्यांग बच्चों के लिये कविता पाठ किया।  भटियात के प्रबुद्ध व्यक्ति व समाजसेवी उाम कौशल व केवल कृष्ण बहल ने अपने जमाने को याद करते हुए भटियात की कला के बारे में सबको अवगत करवाया। तथा आने वाली पीढ़ी को भटियात की कला व संस्कृति को संजोने का आह्वान किया। कवि सुभाष साहिल ने लोहड़ी कियां मनानी पहाड़ी कविता सुनाई। इस दौरान जगजीत आजाद, विकास गुप्ता,केवल भारती, फिरोज कुमार, तिलक राज, योगराज, त्रिलोक, जगदीश उपासक व आशीष बहल इत्यादि ने अपनी कविताएं पेश की। इस अवसर पर नारायण सिंह, शैलजा बहल, निधि, नितिका शर्मा व अंशुल बहल उपस्थित रहे।