वन स्टॉप सेंटर पहुंची महिला आयोग चेयरपर्सन

महिला के रुकने से लेकर खाने-पीने की सुविधा न होने पर लताड़े अधिकारी

पंचकूला – रोहतक में महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन ने सोमवार को महिला आश्रम, वन स्टॉप सेंटर, महिला थाना, सिविल अस्पताल स्थित सुकून सेंटर सेफ हाउस का दौरा किया। इस दौरे के दौरान चेयरपर्सन सुबह गांधी कैंप स्थित वन स्टॉप सेंटर में पहुंचीं। जहां पर निरीक्षण के दौरान बहुत सी खामियां देखने को मिलीं। बता दें कि वन स्टॉप सेंटर में महिला के रुकने से लेकर उनके खाने-पीने तक की कोई भी सुविधा नहीं है। इसके अलाव महिला आश्रम में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए थे। इन सब कमियों को लेकर चेयरपर्सन ने जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों से संपर्क करके कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए। वहीं, चेयरपर्सन ने महिला थाने का निरीक्षण किया तो वहां पर महिला पुलिस कर्मी फोन में गेम खेलती हुई मिली। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही इन महिला पुलिस कर्मियों ने ज्वाइन किया है, जिसके कारण उनसे ऐसी चूक हुई है। चेयरपर्सन ने इस मामले में एसपी राहुल शर्मा से बातचीत कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलाव महिला अयोग की चेयरमैन ने सेफ  हाउस का भी निरीक्षण किया, जिसमें सेफ हाउस में शौचालय और इनवर्टर की कमी मिली। इसके साथ ही उन्होंने सिविल अस्पताल में स्थित सुकून सेंटर का निरीक्षण किया।