वसंत कैसे आएगा?

-राजेश कुमार चौहान, जालंधर

हमारे देश में समय-समय पर कोई न कोई त्योहार मनाया जाता है। इनमें से कुछ त्योहार धार्मिक परंपराओं के साथ-साथ प्रकृति के साथ भी संबंधित होते हैं। इन्हीं त्योहारों में से एक त्योहार है वसंत पंचमी। इस त्योहार पर माता सरस्वती की पूजा की जाती है। इसलिए वसंत देश में वसंत पंचमी का उत्सव ज्ञान की देवी ‘मां सरस्वती’ के जन्म दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस धार्मिक परंपरा के साथ वसंत का संबंध प्रकृति से भी है। पतझड़ के बाद जब वसंत आता है। हम सब वसंत पंचमी पर यह प्रण ले कि हर हाल में प्रकृति को बचाना है।