वाह! लोहड़ी पर याद आ गए बीते दिन

लोहड़ी पर लुप्त होती लोहड़ी मांगने के परंपरा पंचरुखी क्षेत्र के चंगर धार में अब भी जवां है। जहां आज भी बच्चे लोहड़ी के गीत गाते हुए घर-घर पहुंच रहे है। कंपकंपाती ठंड के चलते बच्चे अंधेरा होने से पहले ही घर से निकल कर लोहड़ी मांगते नजर आ रहे हैं। उधर, पर्व को लेकर पंचरुखी की दुकानें मूंगफली, रेवड़ी व गजक से सज गई हैं। इस बार बाजार में मूंगफली 90 से 120 रुपए प्रति किलो बिक रही है, जबकि उड़द की दाल 100 रुपए और देशी घी 500 से 560 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

पंचरुखी से उपेंद्र कटोच की रिपोर्ट