विक्रम बत्रा के नाम से पहचाना जाएगा दिल्ली का मुकरबा चौक

नई दिल्ली – प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा की गई है। अब से इस स्टेशन को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने का फैसला दिल्ली सरकार की नेमिंग कमेटी द्वारा लिया गया है। इस फैसले की जानकारी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिया है। बता दें कि सिर्फ प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का ही नहीं, बल्कि मुकरबा चौक और फ्लाईओवर समेत बदरपुर महरौली रोड का भी नाम बदला गया है। अब से मुकरबा चौक और फ्लाईओवर का नाम शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा चौक होगा, जबकि बदरपुर महरौली रोड का नाम बदलकर आचार्य श्री महाप्रज्ञ किया गया है। बता दें इससे पहले कुछ समय पहले ही अकबर रोड के साइनबोर्ड पर एक पोस्टर चिपका पाया गया, जिसमें ‘महाराणा प्रताप मार्ग’ लिखा हुआ था। इसी मार्ग पर कई केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का आवास और कांग्रेस का मुख्यालय था। यह क्षेत्र नई दिल्ली नगर निगम परिषद के अंतर्गत आता है। एनडीएमसी के प्रवक्ता ने कहा था परिषद को ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है तथा इस प्रकार के नाम परिवर्तन को मंजूरी भी नहीं दी गई थी। साइनबोर्ड को विरूपित करना कानून एवं व्यवस्था का मुद्दा है तथा पुलिस को आवश्यक कदम उठाने चाहिए।