विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

पंचकूला – हरियाणा विधानसभा के सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहले दिन राज्यपाल ने कई विधेयकों के संशोधन को मंजूरी दी है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि इसमें प्रश्नकाल नहीं रखा था, बल्कि अब दो दिनों तक प्रशिक्षण का कार्य होगा। सोमवार को बिजनेस एडवाईजरी कमेटी में शमशेर सिंह सुरजेवाला के निधन के चलते राज्यपाल के अभिभाषण को कम कर दिया गया था। करीब दो मिनट के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सदन में पहले दिन दिवंगत आत्माओं को शांति दी गई। जिसके बाद आधे घंटे के लिए स्थगित की गई थी, लेकिन उसके बाद  मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।