विधायक ने नवाजे होनहार छात्र

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान छात्रों ने मचाया धमाल

सिहुंता –भारत वर्ष पहले भी शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरु था तथा आने वाले समय में भी विश्व भारतवर्ष से अनुसरण करेगा।  ये शब्द भटियात के विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का भी धन्यवाद किया, जिनके प्रयासों से हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में देश भर में पहली पायदान पर पहुंचा है। साथ ही पाठशाला के अध्यापकों को शिक्षा में किए गए उन्नत प्रयासों की भी सराहना की।  उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की प्रतिस्पर्धा के चलते देखादेखी में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति में चाहे कमी आई है, परंतु इनमें अध्यापकों को कड़ी स्पर्धा से गुजरकर चयनित किया जाता है, जबकि निजी स्कूलों में ऐसा नहीं है वहां बच्चों के अभिभावक ज्यादा पढ़ाई करते हैं। विक्रम ने कहा कि याद विधानसभा क्षेत्र में करीब करीब हर गांव में बिजली-पानी-शिक्षा-स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।  उन्होंने कहा कि कीर्ति चक्र प्राप्त हवलदार जगदीश की सड़क का निर्माण भी इसी वजह से अटका हुआ है।  स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम करने वाले छात्रों तथा वरिष्ठ नागरिकों को भी उन्होंने अपनी ओर से 21000 देने की घोषणा की। इससे पूर्व डा. अनुपम गुप्ता ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।