शक्तिपीठ माता श्री ब्रजेश्वरी मंदिर मे पिछले एक सप्ताह से चल रहे घर्त मंडल पर्व का आज समापन हो गया।

 आज सुबह कऱीब चार बजे पुजारी वर्ग द्वारा मंत्रो उचारण के बाद माता पिंडी पर चंदे घी को उतारने का कार्य शुरू किया गया जिसके बाद इसे शरदलुओ मे प्रसाद के रूप मे बाँटा गया। पिछले एक सप्ताह भर माता की पिंडी पर चड़ाए गये घी के बाद माता के इस अदभूत रूप के दर्शन करने के लिए हज़ारों लोगों के हाँजरी भरी तथा इस दोरन मकर सक्रांति की रात को मंदिर परिसर मेन जागरण का आयोजन व पिछले कल भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।आज सुबह से ही हर कोई माता की पिंडी से उतरे घी को लेने के लिए मंदिर मेन पहुच रहाँ था। इतना ही नही इस मोके पर मंदिर प्रशासन द्वारा घी बाटने के लिए अलग से काउंटर बनाया गया था जहाँ लाइनों मे हर किसी को प्रसाद दिया जा रहाँ था।