शहीदों की याद में रखा जाएगा दो मिनट का मौन

शिमला – 30 जनवरी को शहीदी दिवस पर प्रदेश भर के सभी विभागों और संस्थानों में विशेष कार्यक्रम का  आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि 30 जनवरी को शहीदी दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की याद और उनके सम्मान में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी विभागों तथा संस्थानों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।