सपा, कांग्रेस में सीएए के विरोध का श्रेय लेने की होड़

 

 उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हुये प्रदर्शन का श्रेय लेने के लिये अब राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी(सपा) और कांग्रेस में होड़ मची है।सपा कह रही है कि सीएए के विरोध में पूरे राज्य में हुये प्रदर्शन में कांग्रेस कहीं नहीं थी तो कांग्रेस के नेता गिरफ्तार लोगों से जेल और उनके परिवार के लोगों से मुलाकात कर उन्हें कानूनी सहायता देने की बात कर रहे हैं। सपा एक कदम और आगे निकल गई है और कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार लोगों को लोकतंत्र सेनानी की तरह संविधान रक्षक के तहत पेंशन देने की बात कर रही है।पिछले 19 दिसम्बर को राजधानी लखनऊ में कानून के विरोध में हुये हिंसक प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार की गईं प्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता सदफ जाफर से मिलने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्र समेत अन्य लोग मिलने जेल में गये थे और मिलने के बाद आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी की नेता को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है। इस ठंड में उन्हें जेल में कंबल तक नहीं दिये गये हैं।