सफेद चादर में लिपटा लाहुल

केलांग – जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में आसामान से बरस रही सफेद आफत ने लोगों को घरों में कैद कर डाला है। लाहुल घाटी में जहां गत तीन दिनों से भारी बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं पूरे जिला में व्हाइट कर्फ्यू लग गया है। घाटी के अधिकतर बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। जिला मुख्याल केलांग में जहां बुधवार देर शाम तक एक फुट ताजा हिमपात दर्ज किया गया था, वहीं कोकसर में दो फुट से अधिकत ताजा बर्फबारी हुई है। यही नहीं, उदयपुर व मियाड़ घाटी में भी भारी हिमपात दर्ज किया गया है। प्रशासन खराब मौसम को ध्यान में रख घाटी में अलर्ट जारी कर लोगों से सुरक्षित स्थलों पर रहने की अपील की है। उपायुक्त लाहुल स्पीति केके सरोच ने बताया कि लाहुल-स्पीति में बुधवार को भी भारी हिमपात का दौर जारी रहा। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की टीम को भी अलर्ट पर रखा है और कुछ जरूरी फोन नंबर लोगों के लिए जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि बर्फबारी में फंसे लोग कभी भी मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क साध मदद मांग सकते हैं।

मनाली में बर्फबारी ने रोके सैलानियों के कदम

मनाली में बुधवार को भी भारी हिमपात का दौर जारी रहा। ऐसे में अधिकतर सैलानी दिन भर होटलों में ही दुबके रहे। बर्फबारी के चलते कुल्लू-मनाली एनएच पर बड़े वाहनों की आवाजाही ठप रही, वहीं सैलानियों को मनाली पहुंचने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुधवार को मनाली शहर में आधा फुट से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि सोलंगनाला में दो फुट, हामटा में डेढ़ फुट, पलचान में दो फुट ताजा हिमपात दर्ज किया गया। रोहतांग दर्रे पर चार फुट से अधिक ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। इसके अलावा मढ़ी में भी अढ़ाई फुट बर्फबारी रिकार्ड की गई है। जिला कुल्लू में भी बुधवार को बर्फबारी का दौर दिन भर चलता रहा।