सरकार के खिलाफ जमकर गरजी कांग्रेस, ऊना में लगाए जोरदार नारे

पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रताडि़त करने को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने जमकर हल्ला बोला। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगवाई में कार्यकर्ताओं ने ऊना में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर जोरदार नारे लगाए। इस अवसर पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा नेताओं के इशारे पर प्रशासनिक अधिकारी अब पंचायत प्रतिनिधियों को प्रताडि़त करने पर उतारू हो गए हैं। प्रशासन और भाजपा नेताओं की मनमानी किसी भी सूरत सहन नहीं होगी। मुकेश अग्रिहोत्री शनिवार को समर्थकों सहित उपायुक्त संदीप कुमार से मिले। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त को पंचायत प्रतिनिधियों को बिना कारण प्रताडि़त करने के साथ ही स्वां नदी में हो रहे अवैध खनन पर विस्तार से अवगत करवाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन की ओर से कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया तो राजनीतिक आधार पर लड़ाई लड़ी जाएगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के उपप्रधान को बिना कारण निलंबित कर दिया है। स्वां नदी का सीना छलनी किया जा रहा है। पोकलेन और जेसीबी लगाकर खनन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से इस ओर कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की मनमानी सहन नहीं होगी।