सरकार ने फिर 500 करोड़ लोन के लिए किया अप्लाई

शिमला-सरकार ने इसी महीने में एक बार फिर लोन के लिए अप्लाई कर दिया है। पहले दो दफा 500-500 करोड़ का लोन अप्लाई किया गया, वहीं, अब फिर 500 करोड़ लोन के लिए आवेदन कर दिया गया है। 22 जनवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से यह राशि मिल जाएगी। बता दें कि सरकार अपने पुराने लोन को चुकता करने के लिए यह नया लोन लेने जा रही है। वित्त विभाग ने रिजर्व बैंक के ई-कुबेर पोर्टल पर इस लोन के लिए आवेदन कर दिया है। सरकार पर लगातार कर्ज का बोझ बढ़ रहा है और यह कर्जा 54 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। सरकार पहले ही कह चुकी है कि विकास का काम बिना कर्ज के नहीं चल सकता। सरकार को मितव्ययता बरतनी भी जरूरी है, जो कि नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कर्ज की बैसाखियों पर हिमाचल लगातार आगे बढ़ रहा है। इस कर्ज के लिए सरकार की परिसंपत्तियों को गिरवी रखा जा रहा है।