सही फैसला न लेने के कारण हारी कांग्रेस 

जींद – हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कहा पार्टी नेतृत्व के समय पर फैसला न ले पाने के कारण उनकी सरकार नहीं बनी। श्री हुड्डा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार न बन पाने के बारे में एक सवाल के जवाब  में कहा कि पार्टी नेतृत्व के फैसला देरी से लेने के कारण  उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ा, अगर नेतृत्व का फैसला पहले हो जाता तो  निश्चित तौर पर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती।    उन्होंने मांग की कि धान घोटाले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या उच्च न्यायालय के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में गठित कमेटी से कराई जाए। श्री हुड्डा ने आरोप लगाया कि पिछले तीन-चार साल के दौरान धान घोटाला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जननायक जनता पार्टी (जजपा) सरकार कभी स्टॉक चेकिंग तो कभी किसी बहाने ध्यान मुद्दों से भटका रही है।  घोटाले की सच्चाई आ सके इसके लिए इसकी जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए या फिर उच्च न्यायालय के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में गठित कमेटी से।