सिहुंता में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान

भटियात उत्थान सभा के सम्मेलन में पर्यावरणविद कुलभूषण उपमन्यु ने किया सम्मानित

सिहुंता – भटियात उत्थान सभा का वार्षिक सम्मेलन रविवार को तहसील मुख्यालय में आयोजित किया गया। सम्मेलन में पर्यावरणविद कुलभूषण उपमन्यु ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सम्मेलन का आयोजन स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया। समारोह के दौरान समाजसेवयों व वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया। समारोह के दौरान सम्मान पाने वालों में कैप्टन प्रीतम सिंह चौहान, सूबेदार मेजर आेंकार सिंह गुलेरिया, हरनाम सिंह चंबयाल, धर्मो देवी, आभा देवी व वरिष्ठ नागरिक किशोरी लाल शामिल रहे। मुख्यातिथि कुलभूषण उपमन्यु ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके गुणों व समाजसेवा की भावना का अनुसरण कर देश का भविष्य संवारने में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने भटियात उत्थान सभा के जनहित में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। इससे पहले भटियात उत्थान सभा के चेयरमैन बृजलाल शर्मा ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म अदा की। उन्होंने भटियात उत्थान सभा के वार्षिक कार्यों का लेखा- जोखा भी पेश किया। समारोह में सभा के पदाधिकारियों के अलावा काफी तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे।