सीएए रैली…जाम कर दिया चंबा शहर

मरीजों कोे लाने ले जाने के लिए जा रही एंबुलेंस को भी करना पड़ा इंतजार

चंबा –नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के प्रति लोगांे को जागरूक करने को लेकर बीजेपी की ओर से निकाली जागरूकता रैली से शहर भी जाम हो गया। उपायुक्त कार्यालय की ओर से आ रही बीजेपी की रैली के चलते टै्रफिक कर्मियों ने शहर के मुख्य चौराहे पर टै्रफिक रोक दी लिहाजा करीब 20 मिनट से अधिक समय तक शहर की सड़कों पर गाडि़यों के पहिए थमे रहे। जिससे शहर पूरी तहर से जाम हो गया। इस दौरान मरीजों को लाने ओर ले जाने के लिए जा  रही एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। इन एंबुलेंस गाडि़यों में एक एंबुलेंस में एमरजेंसी मरीज भी सीटी स्कैन एमआरआई टेस्ट के लिए ले जाया जा रहा है। उधर दूसरी आपातकालीन गाड़ी भी एमरजेंसी डिपर देती जाम से पास मांग रही थी। इसके अलावा भी मरीज को ले जा रही एक निजी गाड़ी भी लाइटें ऑन कर पास मांग रही थी, लेकिन सड़क पर लंबा जाम लग जाने के चलते इन गाडि़यों को भी मार्ग खुलने तक इंतजार करना पड़ा।