सीएम के निर्देश, अफसर फील्ड में उतरकर दें राहत कार्यों को रफ्तार

शिमला – प्रदेश के कई क्षेत्रों में हो रहे भारी हिमपात के बाद सरकार भी हाई अलर्ट पर है। स्थिति का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों के साथ अफसरों को भी फील्ड में उतरने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी के कारण बाधित सभी प्रमुख सड़कों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए जाने वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाए। मुख्यमंत्री ने राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति बाधित क्षेत्रों में आपूर्ति जल्द-से-जल्द बहाल करने को कहा। सीएम ने सभी जिला उपायुक्तों को पर्यटकों और आम जनता को सावधानी से वाहन चलाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने को भी कहा।