सुजानपुर नगर परिषद में खलबली, उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

सुजानपुर नगर परिषद में खलबली मच गई है। अविश्वास प्रस्ताव पर एसडीएम सुजानपुर की बैठक से पहले ही उपाध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले की अविश्वास प्रस्ताव पर कोई फैसला आता उपाध्यक्ष ने शनिवार सुबह दस बजे जिलाधीश को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। उपाध्यक्ष के रिजाइन से अविश्वास प्रस्ताव पर सुजानपुर में रखी गई बैठक बेनतीजा रही। एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने बताया कि नगर परिषद के पांच पार्षद वर्तमान उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे। ्रनो कान्फिडेंश मोशन को साबित करने के लिए उपायुक्त से आदेश मिले थे और इसके लिए शनिवार को बैठक बुलाई गई थी, लेकिन बैठक से पहले ही उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी ने त्यागपत्र दे दिया है। अविश्वास प्रस्ताव में शामिल पांच पार्षदों को त्याग पत्र की कॉपी सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि तमाम कार्रवाई पूरी कर उपायुक्त के माध्यम से संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर चुनाव प्रक्रिया शीघ्र होगी। इस्तीफा देने के बाद कमलेश कुमारी ने बताया उन्होंने नगर परिषद उपाध्यक्ष का पद छोड़ दिया है।