सुजानपुर नगर परिषद में यह क्या…अब उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास पत्र।

नगर परिषद सुजानपुर में खींचतान का दौर चरम सीमा पर पहुंच गया है। आलम यह है कि करीब एक महीने पहले नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उसी तर्ज पर बुधवार को भाजपा और कांग्रेस समर्थित पांच पार्षदों ने नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के समक्ष पेश कर दिया है। पांच पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुए बुधवार को एडीएम रतन गौतम के माध्यम से उपायुक्त हमीरपुर को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा है। कार्यालय में पहुंचकर नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी को उनके पद से उतारने की मांग की गई है, जिसे अधिकारी ने स्वीकार कर लिया है। बताते चलें कि एक महीना पहले नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भेजा था। बहरहाल अब सुजानपुर नगर परिषद से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हो चुका है। आने वाले दिनों में कौन नगर परिषद का अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनेगा, यह तो समय ही बताएगा, लेंकिन वर्तमान में नगर परिषद सुजानपुर अब बिना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रह गई है।