सुबह आठ से शाम आठ बजे तक खुलेगी लाईबे्ररी

चंबा-जिला पुस्तकालय चंबा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कंपीटीशन के दौर में युवाओं की डिमांड के साथ पढ़ाई के प्रति उनकी लगन को देखते हुए एसडीएम चंबा ने पुस्तकालय को सुबह आठ से शाम आठ बजे तक खुला रखने के आदेश जारी किए हैं। जिला पुस्तकालय को 12 घंटे तक खुला रखने आदेश के बाद लाईब्रेरी में सेवाओं दे रहे कर्मियों में से एक की सुबह आठ दोपहर बाद बजे तक डयूटी लगाई गई है, वहीं दूसरे कर्मी को दोपहरबाद दो बजे से शाम आठ बजे तक अपनी सेवाएं देनी होगी। नए वर्ष में लाईब्रेरी को 12 घंटे खुला रखने के आदेश के बाद जिला पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा भी एसडीएम के इन आदेशों का स्वागत कर रहे हैं। हलांकि स्टाफ की कमी से जूझ रहे जिला पुस्तकालय चंबा में 12 घंटे लाईब्रेरी खुला रखने में समस्या आ रही है। एमर्जेंसी सहित अन्य तरह के कार्यों के चलते एक कर्मी के छुट्टी पर जाने सुबह आठ से शाम आठ बजे तक लाईब्रेरी को खुला रखने में दिक्कतें पेश आ रही है। अब युवा सरकार से लाईब्रेरी में खाली चल रहे विभिन्न तरह के पदों को भरने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित उचित किताबें उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं, ताकि  उन्हें पुस्तकालय में परीक्षाओं की तैयारी के लिए उचित समय के साथ पढ़ाई के लिए उचित मैटेरियल मिल सके।