हफ्ते में करें 25 स्कूलों का निरीक्षण

डीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जारी किए आदेश, रिपोर्ट भी बनाएं

चंबा –अब शिक्षा अधिकारियों को सप्ताह के दौरान करीब 25 स्कूलों को निरीक्षण करना होगा। स्कूलों में शिक्षा के स्तर को जानने के साथ ही बच्चों के लर्निंग लेवल एवं आउटकम को जानने एवं इसे अपग्रेड करने को लेकर उपायुक्त चंबा ने शिक्षा अधिकारियों को उपरोक्त आदेश जारी किए हैं। साथ ही शिक्षा को स्तर के ऊपर उठाने के लिए स्कूलों में चल रही विभिन्न तरह की गतिविधियों की जानकारी हासिल करने के  साथ इसका रिपोर्टर कार्ड बना कर मंडे मीटिंग के दौरान प्रस्तुत करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को बच्चों के साथ इंटरेक्शन करने की भी बात कही ताकि उनकी शिक्षा के प्रति रूचि पैदा हो साथ ही छात्रों के लर्निग लेवल का भी पता लगाया जा सके। शिक्षा अधिकारियों को यह निरीक्षण मुख्यालय के नजदीकी स्कूलों में नहीं बल्कि जिला के दुर्गम क्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूलों का करना होगा। ताकि इन स्कूलों में शिक्षा की गतिविधियों एवं छात्रों के शिक्षा स्तर का पता लगाया जा सके। 

शिक्षामित्र में जुड़ेगा नया फीचर

छात्रों की शिक्षा के प्रति रूची पैदा करने के साथ ही पढ़ाई के साथ उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर उपायुक्त चंबा की ओर से शुरू किए गए शिक्षामित्र गु्रप में अब एक नया फीचर जोड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसमें नया फीचर क्वेश्चन ऑफ  दि डे जोड़ा जाएगा जिससे विद्यार्थियों के लिए एक नई रुचि पैदा होगी। जिले के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों को व्हाट्सऐप गु्रप के जरिए जोड़ कर क्वेश्चन ऑफ  दि डे को क्लास रूम में विद्यार्थियों को हल करने को दिया जाएगा।