हम कोई बहाना नहीं बनाना चाहते

ऑकलैंड  – भारतीय टीम दुनिया में कहीं भी खेले उसके चाहने वाले मैदान में बड़ी संख्या में मौजूद होते हैं। ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी यही देखने को मिला। कप्तान विराट कोहली ने मैच में जीत हासिल करने के बाद इस बात की तारीफ  की। कोहली ने कहा, हमें यह घरेलू मुकाबले की तरह लगा। यहां 80 फीसदी लोग हमारा समर्थन कर रहे थे। जब आप 200 से ज्यादा का स्कोर हासिल कर रहे हों तो आपको दर्शकों के समर्थन की जरूरत होती है। इसके साथ ही कोहली ने कहा कि टीम में जेट लेग को लेकर कोई बात नहीं होती।  हम मैच से दो दिन पहले ही यहां पहुंचे। दर्शकों ने हमारा भरपूर समर्थन किया। टीम में हम कभी जेट लेग को लेकर बात नहीं करते। हम इसे किसी बहाने की तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहते। हमारा पूरा ध्यान सिर्फ जीत पर होता है। हम वही करना चाहते हैं, जो जीत के लिए जरूरी होता है। कोहली ने कहा, हम आने वाले मैचों को लेकर आश्वस्त हैं। बीते एक साल में हमने टी-20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली ने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी। उन्होंने कहा कि एक समय पर सोच रहे थे कि न्यूजीलैंड की टीम 230 का स्कोर बना लेगी, लेकिन हमने अच्छी वापसी की।