हर बच्चे को पिलाएं पोलियो खुराक

एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान सीएमओ डा. राजेश गुलेरी ने बनाई रणनीति

चंबा –राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 2020 के अंर्तगत शुक्रवार को स्वास्थ्य खंड पुखरी और चंबा अर्बन के स्वास्थ्य कर्मियों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए अस्पताल के सभागार में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने की।  डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि पोलियो प्रतिरक्षण तालिका के अनुसार सभी बच्चों को समय समय पर पोलियो की दो खुराकें दी है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष विशेष चरण में यह खुराक 19 जनवरी को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में स्थापित पोलियो बूथों पर पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित बनाया जाए कि इस दिन शून्य से पांच वर्ष की आयु वर्ग का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि जिला में पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन की तैयारियां विभागीय स्तर पर पूरी कर ली गई है। इन तैयारियों की स्वास्थ्य खंड पर समीक्षा भी की जा चुकी है। इसके अलावा पल्स पोलियो अभियान के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए प्रचार-प्रसार पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों, आशा व आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन में सौ फीसदी योगदान देने का आहवान किया। इस एकदिवसीय कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. गुरमीत कटोच, डा. रामकमल, जिला कार्यक्त्रम अधिकारी डा. जालम भारद्धाज और डा. करन भी मौजूद रहे।