हलवा रस्म के साथ आज से बजट की छपाई

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पहली फरवरी को आम बजट पेश करने की तैयारियों के बीच सोमवार को नार्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में हलवा रस्म के साथ ही बजट की छपाई शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार इस रस्म में वित्त मंत्री के साथ ही वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। बजट की छपाई हलवा बनाने की रस्म से शुरू करने की परंपरा काफी पहले समय से चली आ रही है।  हलवे को शुभ माना जाता है और शुभ कार्य की शुरुआत मीठे से की जाती है। आमतौर पर हलवा बनाने की रस्म में बजट बनाने वाले अधिकारी ही शामिल होते हैं। हलवा बनने के बाद मंत्रालय के  कर्मचारी बजट बनाने में लग जाते हैं।