हिम केयर योजनाओं पर जगाया अलख

कैला पलूंही और मंगली बोंदेडी पंचायतों में सरकारी योजनाओं का किया बखान

चंबा –विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत विकासखंड चंबा के तहत ग्राम पंचायत कैला व पलूंही और विकास खंड तीसा के तहत ग्राम पंचायत मंगली व बोंदेडी में प्रदेश सरकार  के दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान अर्जित उपलब्धियों एवं कार्यान्वित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्त्रम आयोजित किए गए।  कार्यक्रम के दौरान हिम केयर योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाए मुख्यमंत्री कन्यादान योजनाए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री रोशनी योजना पर लोगों को जानकारी प्रदान की गई। लोगों को नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई व नशे के सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। लोगों को बताया गया कि युवा पीढ़ी  का रुझान नशे की तरफ न बढ़े इसके लिए अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने के साथ समय-समय पर मार्गदर्शन अवश्य करें ।  कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय पंचायत प्रधान लक्ष्मी देवी ए बॉबी कुमारीए जय रामए वार्ड सदस्य सीमा देवी, जामिल, प्रवीण कुमारी, पंचायत सचिव राजीव कुमार, सतपाल समेत युवक मंडल महिला मंडल व पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।