होस्टल वार्डन का फाइनल रिजल्ट

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर ने होस्टल वार्डन (पोस्ट कोड 739) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि तीन पदों को भरने के लिए एक मार्च 2019 को पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इसके चलते 2714 अभ्यार्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था। इनमें से 1877 अ यार्थियों के आवेदन ही सही पाए गए। लिखित परीक्षा में 914 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 963 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। 22 सितंबर को नौ अभ्यार्थियों को दस्तावेज चैक करने के लिए बुलाया गया था। इनमें से तीन अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इनमें रोल नंबर 739000038 पंकज ठाकुर, रोलनंबर 739000596 योगेश सिंह, रोल नंबर 739000973 महेंद्र कुमार को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।