16 से निचले हिमाचल में सरकार

हर हलके को एक दिन देने की कोशिश, धर्मशाला में कल्याण बोर्डों की बैठकें

शिमला – प्रदेश सरकार का विंटर मूव 16 जनवरी से होगा। सूत्रों के अनुसार सरकार निचले हिमाचल के शीतकालीन प्रवास पर जाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, जो पूरा कार्यक्रम तैयार करने में जुटे हैं। विंटर मूव के दौरान किस विभाग के कौन से उद्घाटन और शिलान्यास कहां पर होने हैं, इसकी सूची विभागों से मांगी गई है। उनसे 10 जनवरी तक इसकी पूरी सूची देने को कहा गया है, जिसके अनुसार सीएम का कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। धर्मशाला में विभिन्न कल्याण बोर्डों की बैठकें रखने को भी शेड्यूल बनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी वहां पर कल्याण बोर्डों की बैठकें होंगी, जिसमें उनके महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। साल में एक ही बार यह बैठकें होती हैं, जो कि महत्त्वपूर्ण रहती हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अफसरशाही को कहा है कि वह निचले हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र में एक दिन का कार्यक्रम बनाएं। वहां पूरा दिन सीएम जहां उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे वहीं जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। वहां के लोगों से सरकार के बारे में जाना जाएगा और समस्याओं का निपटारा मौके पर किया जाएगा। वैसे जनमंच के माध्यम से सरकार हरेक विधानसभा क्षेत्र में हर महीने प्रवास कर रही है। एक-एक मंत्री हर जिला में अलग-अलग विस क्षेत्रों में पहुंचता है। अब शीतकालीन प्रवास के दौरान खुद मुख्यमंत्री उन इलाकों में जाएंगे। बताया जाता है कि सीएम का शीतकालीन प्रवास फरवरी महीने के पहले सप्ताह तक रहेगा। इस दौरान अलग-अलग विभागों के मंत्रियों को सीएम के साथ रहने को कहा गया है। अलग-अलग दिनों में दो-दो मंत्री सचिवालय में काम देखेंगे, वहीं शेष मंत्री प्रवास के दौरान सीएम के साथ रहेंगे।

कुछ दिन धर्मशाला से ही चलेगी सरकार

धर्मशाला प्रदेश की दूसरी राजधानी है और अब कुछ दिन तक सरकार वहीं से चलेगी। अधिकारी भी इस दौरान शीतकालीन प्रवास पर साथ जाएंगे। जिन महकमों के उद्घाटन वहां किए जाने हैं, उन अधिकारियों ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। करोड़ों रुपए के तोहफे निचले हिमाचल को देने की तैयारी है।