24 तक जमा करवाएं एग्जाम फीस

धर्मशाला – प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में मार्च में होने वाली फाइनल परीक्षाओं के लिए एसओएस के 504 छात्रों ने बिना शुल्क ही आवेदन कर दिए हैं। ऐसे में शिक्षा बोर्ड ने उक्त सभी छात्रों की सूची संबंधित परीक्षा केंद्रों को भेज दी है। बोर्ड ने 24 जनवरी तक फीस जमा करवाने के लिए कहा है। उम्मीदवारों को शुल्क को आवश्यक दस्तावेजों सहित बोर्ड कार्यालय धर्मशाला में 24 जनवरी तक जमा करवाना होगा। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि फीस जमा न करवाने वाले छात्रों को रोल नंबर भी जारी नहीं किए जाएंगे।