2762 नौनिहाल गटकेंगे दो बूंद जिंदगी की

भरमौर – मौसम के बिगडे़ मिजाज के बीच जनजातीय क्षेत्र भरमौर में रविवार को शून्य से पांच वर्ष आयु तक के नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए खंड चिकित्सा कार्यालय भरमौर की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। खासकर बर्फ वाले इलाकों में पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के लिए दवाई पहले ही विभाग की ओर से पहुंचा दी गई है। साथ ही विभाग की ओर से अभियान की निगरानी के लिए सुपरवाईजरों की भी तैनाती की है।  खबर की पुष्टि खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डा. अंकित शर्मा ने की है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य खंड भरमौर के तहत पल्स अभियान अभियान के लिए 61 बूथ स्थापित किए गए है। साथ ही मोबाईल टीम भी इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए गठित कर दी है। अभियान के तहत क्षेत्र में कुल 2762 शून्य से पांच वर्ष आयु तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। इस कार्य के लिए 262 कर्मचारियों की तैनाती विभाग की ओर से की गई है। इसके अलावा आंगनबाडी वर्कर समेत अन्य कर्मी भी इस अभियान के तहत अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।  खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डा. अंकित शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य खंड में दो हाई रिस्क एरिया चिंहित किए गए है। जिनमें मांधा और होली एरिया शामिल है। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को क्षेत्र में दो बूंद जिंदगी की बच्चों को पिलाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।