37 करोड़ से बुझेगी सात पंचायतों की प्यास

चुवाड़ी  –जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दारा शुरू योजना के तहत 37 करोड़ से जिला चंबा में सबसे बड़ी उठाऊ पेयजल योजना ककीरा से सात पंचायतों की करीब सोलह हजार आबादी के सूखे हल्क तर होंगे। शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा होबारड़ी  में ज्वाइंट इंस्पेक्शन की गई। इस मौके पर एसडीएम भटियात बच्चन सिंह, एक्सईएन आईपीएच कैप्टन अमित डोगरा व  डीएफओ डलहौजी  सहित अन्य विभागीय स्टाफ  मौजूद रहा। उठाऊ पेयजल योजना हजारों लोगों के हलक तर करेगी। विभाग द्वारा वर्किंग एस्टीमेट के अपू्रव होने के बाद इसके टेंडर प्रोसेस  शुरू  कर दिया गया है और जल्द ही इसे अवार्ड करके इसका काम पूरा किया जाएगा, ताकि यह योजना जल्द ही जनता को समर्पित हो सक। आईपीएच विभाग होबारड़ी खड्ड से पानी को लिफ्ट करेगा।  इन योजनाओं को विभाग ने स्वीकृति के लिए भेजा था, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू जल जीवन मिशन योजना जिसमें से उठाऊ पेयजल योजना ककीरा भी शामिल है। योजना से ककीरा जरैई, ककीरा कस्बा, चलामा, खडेडा, तारागंढ, परछोड़  एवं  जतरूण  आबादी प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होगी।  बता दें कामगार यहां आसपास के रिहायशी मकानों में किराए के मकान लेकर रहते हैं और आबादी में इजाफा हुआ है । ऐसे में पेयजल आपूर्ति में भी दिक्कत आती है और क्षेत्र में पेयजल समस्या का मुद्दा जिला परिषद, बीडीसी व पंचायत की बैठकों में गूंजता है, जिस पर इसके प्रस्ताव पारित करके संबंधित विभागों को भेजे जाते है। ऐसे में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग भी क्षेत्र की पेयजल समस्याओं को दूर करने के लिए योजनाएं बनाता है, जिनमें से खेड़ा निचला घराट उठाऊ पेयजल योजना भी शामिल है,  जिसका ट्यूबवैल बोर ड्रिल हो चुका है और अब इसके टेंडर हो गए हैं। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन कैप्टन अमित डोगरा ने कहा कि  ककीरा उठाऊ पेयजल योजना के टेंडर हो चुके है और जल्द ही इसका कार्य अवार्ड करके योजना का कार्य पूर्ण किया जाएगा, ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके।